Shreya Maskar
"ये जिंदगी चल तो रही थी, मगर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया।"
"तुझे याद कर लिया है आयत की तरह, अब तेरा जिक्र होगा इबादत की तरह।"
"इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है।"
"प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नही कर सकता, क्युंकी किसी के पास तुम जो नहीं हो."
"जब कोई प्यार में होता है, तो कोई सही गलत नहीं होता।"
"मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है, तो क्या हुआ अगर वो अपने साथ थोड़ा सा दर्द लाती है।"
"मुझे यकीन है कि मैं सिर्फ इसलिए जन्मा हूं कि तुमसे प्यार कर सकूं और तुम सिर्फ इसीलिए कि एक दिन सिर्फ मेरी बन जाओ।"
"हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओगे कैसे, हम वो खुशबू हैं, जो सांसों में बसते हैं, खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे."